News Addaa WhatsApp Group link Banner

154 मरीजों की हुई जांच, कैंसर जागरूकता को लेकर लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jun 6, 2025 | 7:07 PM
352 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

154 मरीजों की हुई जांच, कैंसर जागरूकता को लेकर लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
News Addaa WhatsApp Group Link

तुर्कपट्टी/कुशीनगर। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कुशीनगर के सहयोग से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तमकुही परिसर में एक निःशुल्क कैंसर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित था।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर एनकाउंटर: 25-25 हज़ार के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में...

शिविर में कुल 154 मरीजों की प्राथमिक जांच की गई। मरीजों को अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सी. पी. अवस्थी और डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने परामर्श देकर निःशुल्क दवाएं वितरित कीं। उन्होंने कैंसर के लक्षणों, प्रकारों तथा उपचार की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओं में मृत्यु के दो प्रमुख कारण हैं। उन्होंने स्तन स्वयं परीक्षण और मेमोग्राम की महत्ता समझाई। साथ ही एचपीवी वैक्सीन के लाभ और इसकी उम्र-आधारित खुराक की जानकारी दी। वैक्सीन 9 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को दी जा सकती है और यह गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव में सहायक है।

शिविर में उपस्थित शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के शिविरों का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय रहते जांच एवं उपचार के लिए लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह शिविर सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि शिक्षा, प्रारंभिक पहचान और निवारक उपायों को लेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

शिविर में आए लोगों को कैंसर जागरूकता पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि भी वितरित की गईं, जिससे वे कैंसर के कारण, बचाव, लक्षण और उपचार की जानकारी अपने परिवार व समाज में प्रसारित कर सकें।

इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. अमित राव, डॉ. हिमांशु मिश्र, डॉ. अभिषेक, डॉ. दिग्विजय राय, अजय श्रीवास्तव, नंदिनी, प्रवीण राय, अतुल पांडेय, सचिन्द्र राय, वाहिद हुसैन, नारद मुनि, रामसूरत सिंह सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही के चिकित्सकों व कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking