News Addaa WhatsApp Group link Banner

22 सितंबर से प्रारंभ होगा शारदीय नवरात्र समापन 2 अक्टूबर को

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Sep 20, 2025 | 5:37 PM
191 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

22 सितंबर से प्रारंभ होगा शारदीय नवरात्र समापन 2 अक्टूबर को
News Addaa WhatsApp Group Link
  • श्रद्धा और भक्ति से होगी नवदुर्गा के नौ रूपों की पूजा
  • विजया दशमी पर नीलकंठ दर्शन, शमी और अपराजिता पूजन शुभ

तुर्कपट्टी/कुशीनगर । इस वर्ष शारदीय नवरात्र पूरे नव दिन रहेंगे। 22 सितंबर को सूर्योदय से कलश स्थापना निर्विवाद रूप से होगी। नवदुर्गा के नौ रूप—शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यानी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिधात्री—की भक्ति से सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

यह बातें बरवा राजापाकड़ के ज्योतिषाचार्य पं. विनय राघव जी महराज ने कही। उन्होने भक्तों को सलाह दी गई है कि पूजा में लाल वस्त्र बिछाकर माँ दुर्गा का शांत स्वरूप स्थापित करें। सामने मिट्टी के कलश में जल भरें, पंचपल्लव या आम्रपल्लव डालें और नारियल रखें। गणेश सहित अन्य देवताओं की पंचोपचार या षोडशोपचार पूजा, भोग, आरती और अखंड दीप जलाना अनिवार्य है। समयाभाव में केवल सिद्धकुंजिका स्तोत्र करने से भी पूरा पाठ करने के समान फल मिलता है। महानिशा पूजा 29 सितंबर को रात में, महाष्टमी और महानवमी व्रत 30 सितंबर को रहेंगे। नवदिन व्रत रहने वाले भक्तगण 1 अक्टूबर को हवन के बाद अपराह्न 2:37 बजे पारण करेंगे।

विजया दशमी 2 अक्टूबर को नीलकंठ दर्शन करना विशेष शुभ माना गया है। इसी दिन शमी और अपराजिता पूजन करने से विशेष लाभ होता है। पं. गोविंद दुबे ने बताया कि 3 अक्टूबर को पापाकुंशा एकादशी व्रत भी संपन्न होगा।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking