Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 9, 2020 | 9:55 AM
840
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फरार25000का इनामी वांछित गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है अराजकतत्वो के बिरुद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी, दोषी बक्से नही जाएगे-हरेंद्र मिश्र
(प्रभारी निरीक्षक)
हाटा कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे वृहस्पतिवार को क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र अपने हमराह राहुल पांडेय, वृजेंद्र यादव,अजय यादव के साथ क्षेत्र में भ्रमण मे थे कि फोन पर सूचना मिला कि स्थानीय कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा के वांछित वर्ष2018से फरार चल रहा सुरज पुत्र मदन साहनी निवासी गाव मगरुआ थाना हाटा कुशीनगर सुकरौली बाजार मे हाइवे पर खडा है और कही जाने के फिराक में है।इस सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुचे, पुलिस को देखकर भागने के फिराक मे लग गया पुलिस ने जिसे दौडा कर गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक ने इस वांछित के गिरफ्तारी के लिए25000रु,का इनाम भी घोषित किया था।
Topics: कुशीनगर पुलिस