अहिरौली बाजार/कुशीनगर।कप्तानगंज विकास खंण्ड क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी चौराहा पर आयोजित हो रहे सार्वजनिक सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा समुच्चा क्षेत्र गुजमान हो उठा।
पकड़ी चौराहे पर स्थित शुभ विवाह वाटिका मैरेज हाल से शिव मंदिर,सोहरौना, लखिमा,तवक्कलपुर होते होलिया गांव के श्रीराम जानकी मंदिर स्थित सरोवर पर पहुंची।जहां 501 कन्याओं द्वारा पुरोहितों के मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरा गया।तत्पश्चात कलश यात्रा पुनः श्रीमद्भागवत कथा स्थल पकड़ी कथा स्थल पर पहुंची जहां कलश को कथा मण्डप में स्थापित किया गया।प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सिंह ने बताया कि यह कथा 12 फरवरी से 19 फरवरी तक दिन में अयोध्या धाम से पधारे पंडित राधेश्याम शास्त्री के मुखारविंद द्वारा श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जायेगा।उन्नीस फरवरी को कथा का समापन तथा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान कैलाश,चन्द,ओमप्रकश,सिंह,आशुतोष,सिंह,शिब्बन लाल,बृजेश सैनी,अमर,सिंह,रामनरेश,राजू मद्धेशिया,अक्षैबर गुप्ता,रमाशंकर एवं श्रद्धालुओं सहित सैंकड़ो माताएं बहनें कलश यात्रा में शामिल रही है।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…