Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 1, 2024 | 9:05 PM
285
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। 18वीं लोकसभा सामान्य निर्वाचन का चुनाव खड्डा क्षेत्र में शांति पूर्वक संपन्न हुआ। विधानसभा खड्डा में शाम तीन बजे तक 50 प्रतिशत तो शाम 5 बजे 58.79 प्रतिशत मतदान हुआ। सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे व विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने अपने- अपने बूथ पर मतदान किया। छिटपुट मतदान केन्द्रों पर ईवीएम की सामान्य गडबडी को छोड़कर कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं रही।
शनिवार की सुबह 7 बजे से मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हो गया। अत्यधिक धूप होने के डर से अधिकतर मतदाता सुबह ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए और ज्योंहि 7 बजे का समय पूरा होते ही लाइनों में लग गए। कस्बे के किसान इंटर कॉलेज खड्डा में बने 5 बूथो मे से बूथ संख्या 44 को आदर्श बूथ बनाया गया था। इन बूथों पर लंबी महिला पुरुष मतदाताओं की लम्बी कतार लगी रही। संयुक्त कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खड्डा के चार बूथ बनाए गये थे यहाँ भी सुबह लंबी कतार लगी रही। इसी तरह बंजारी पट्टी, रामपुर गोनहा, मदनपुर सुकरौली, भैसहा, पकड़ी बृजलाल, सोहरौना, सिसवा गोपाल, बहोरछपरा, भुजौली, बसडीला, करदह, मलहिया, माघी भगवानपुर, सालिकपुर, पनियहवा, महदेवा ,चतुर छपरा, मठिया बुजुर्ग सहित नदी पार के शिवपुर, बसंतपुर, हरिहरपुर गांवों सहित लगभग सभी मतदेय स्थलों पर लोगों ने सुबह के पाली में लाइनों में खड़े होकर जमकर वोट किया। दोपहर अधिकांश बूथ खाली दिखे और पुनः दोपहर बाद लोग घरों से वोट डालने निकले। महिला एवं युवा मतदाताओं ने जमकर वोट डाला। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण जनरेटर से आपूर्ति दी गई थी। वहीं मतदान केन्द्रों पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी। संवेदनशील, बनरेबुल, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहे।
एसडीएम ऋषभ पुण्डीर, तहसीलदार महेश कुमार , नामित मजिस्ट्रेट व एसएचओ खड्डा नीरज राय सहित पुलिस फोर्स व अन्य अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। पैतृक गांव मठिया बुजुर्ग के बूथ संख्या 119 पर भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने अपनी पत्नी रंजना दुबे, पुत्र ब्लाक प्रमुख शशांक दुबे व पुत्र बधु तथा पुत्री के साथ सुबह 9 बजे मतदान किया। खड्डा विधायक विवेकानन्द पांडेय ने श्री गांधी इंटरमीडिएट कालेज खड्डा के बूथ संख्या 42 पर अपना मतदान किया। सिसवा गोपाल गांव के बूथ पर बुजुर्ग 95 वर्षीय वृद्ध महिला सिरजावती ने लाठी के सहारे अपने बेटे के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट दिया।
Topics: खड्डा