Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 16, 2023 | 5:09 PM
348
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय का 99वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनाया जाएगा।इसी दिन महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष एक विशिष्ट विद्वान को दिया जाने वाला श्रीनाथ सम्मान भी दिया जाएगा
उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रबंध समिति के प्रबंधक अग्निवेश मणि एवं मंत्री गंगेश्वर पाण्डेय ने दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का स्थापना दिवस हर वर्ष मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को मनाया जाता है और एक विशिष्ट विद्वान को महाविद्यालय के तरफ से श्रीनाथ सम्मान से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह सम्मान 17 दिसंबर को महामहोपाध्याय डॉ रामजी मिश्र पूर्व अधिशासी अधिकारी आकाशवाणी प्रयागराज को देने का निर्णय प्रबंध समिति ने लिया है। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक हाटा मोहन वर्मा होंगें।
इस दौरान शिक्षकों द्वारा संपादित अभिनंदन ग्रंथ गंगेश्वर गौरवम्, मोहन पाण्डेय भ्रमर, द्वारा रचित गीत संग्रह वंदेमातरम्, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव द्वारा रचित गीत संग्रह ‘कृष्णार्पिता,का विमोचन भी किया जाएगा।
Topics: हाटा