Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 3, 2025 | 8:55 PM
52
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। आईपीएल चीनी मिल परिसर में बुधवार को देवरिया मण्डल के उप गन्ना आयुक्त एनपी सिंह की अध्यक्षता में जिला गन्ना अधिकारियो एवं समस्त चीनी के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में गन्ना सर्वे कार्य, प्रदर्शन एवं चीनी मिल परिक्षेत्र अन्तर्गत गन्ना बंधाई कार्य एवं ड्रोन मशीन से किसानों के खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का निरीक्षण किया गया।
गन्ना आयुक्त एनपी सिंह की देखरेख में आयोजित बैठक में किसान प्रतिनिधियों संग समीक्षा की गई। इसके पूर्व आईपीएल चीनी मिल खड्डा के यूनिट हेड एन. पी. सिंह व केन हेड सुधीर कुमार ने उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी द्वय को बुके देकर सम्मानित किया गया। बैठक उपरांत उप गन्ना आयुक्त ए. पी. सिंह, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दींकी व यूनिट हेड एनपी सिंह द्वारा मिल एरिया में ड्रोन द्वारा गन्ना फसल पर छिड़काव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ड्रोन दीदी पुष्पा व तारा देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रगतिशील किसान अनुराग तिवारी एवं आविद अली के खेत में हो रहे ड्रोन स्प्रे का निरीक्षण किया गया। भुजौली गांव के किसान छेदी जायसवाल के खेत पर जाकर गन्ना बुवाई का निरीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक पवन पटेल, उप प्रबंधक शेर बहादुर, सहायक प्रबंधक संदीप, गन्ना अधिकारी मुन्ना सिंह सहित चीनी मिल के सभी स्टॉफ उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा