तुर्कपट्टी/कुशीनगर। क्षेत्र के जंगल घोरठ स्थित पारस नाथ महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन आपदा प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कर स्वयं सेवकों को आवश्यक गुर सिखाए गए।
प्राचार्य डॉ विवेक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बिन बताये आने वाली समस्या ही आपदा है। ये प्राकृतिक तथा मानवीय दोनों प्रकार की होती है। प्राकृतिक नियमों के विरुद्ध कार्य करने के परिणाम स्वरूप आपदाएं आती हैं। इसके कारणों की जाँच करके ही हम इसका उचित प्रबंधन कर सकते हैं। उदाहरण देते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल की मृत्यु का कारण अत्यधिक मात्रा में खून का बहना होता है। अस्पताल पहुंचने से पहले यदि खून के बहाव को रोक दे तो घायल की जान बचने की संभावना बढ़ जाती है।
इस कार्यक्रम में प्रवक्ता अभय प्रताप सिंह, नरसिंह प्रसाद, विनीता तिवारी, प्रिटी मिश्रा, राहुल जयसवाल, गोविंद कुमार, यशवंत कुमार, अवधेश सिंह, श्याम सुंदर पटेल तथा अधिक संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मु0 रफीक अंसारी ने किया।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…