News Addaa WhatsApp Group link Banner

आपदा प्रबंधन विषय पर हुई संगोष्ठी

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Mar 11, 2025 | 6:49 PM
91 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

आपदा प्रबंधन विषय पर हुई संगोष्ठी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • पारसनाथ महाविद्यालय में एनएसएस कैंप का पांचवां दिन

तुर्कपट्टी/कुशीनगर। क्षेत्र के जंगल घोरठ स्थित पारस नाथ महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन आपदा प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कर स्वयं सेवकों को आवश्यक गुर सिखाए गए।

आज की हॉट खबर- भाषा के नाम पर हिंसा गलत,हिंदी भाषियों पर अत्याचार बंद...

प्राचार्य डॉ विवेक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बिन बताये आने वाली समस्या ही आपदा है। ये प्राकृतिक तथा मानवीय दोनों प्रकार की होती है। प्राकृतिक नियमों के विरुद्ध कार्य करने के परिणाम स्वरूप आपदाएं आती हैं। इसके कारणों की जाँच करके ही हम इसका उचित प्रबंधन कर सकते हैं। उदाहरण देते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल की मृत्यु का कारण अत्यधिक मात्रा में खून का बहना होता है। अस्पताल पहुंचने से पहले यदि खून के बहाव को रोक दे तो घायल की जान बचने की संभावना बढ़ जाती है।

इस कार्यक्रम में प्रवक्ता अभय प्रताप सिंह, नरसिंह प्रसाद, विनीता तिवारी, प्रिटी मिश्रा, राहुल जयसवाल, गोविंद कुमार, यशवंत कुमार, अवधेश सिंह, श्याम सुंदर पटेल तथा अधिक संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मु0 रफीक अंसारी ने किया।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking