खड्डा, कुशीनगर। शनिवार को आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल (मठियां) खड्डा में आयोजित समर एवं एडवेंचर कैंप का शनिवार को समापन अवसर पर बच्चों ने विभिन्न मनोरंजक और साहसिक एडवेंचर का आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्या रहे।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बीएसए रामजियावन मोर्या ने दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र के बाद पिछले माह सम्पन्न हुए कक्षा 10वीं के शीर्ष प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र गुलशन यादव, स्पंदिका सिंह और आरिफ अंसारी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए बेहतर सुझाव दिये।
कार्यक्रम में पटना (बिहार) से आये जादूगर ए. के. पाशा ने अपने जादू से बच्चों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध एवं अचम्भित कर दिया। छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रर्दशित की गई जिनका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्या ने अवलोकन कर सराहना की। उन्होंने भूकंप अलार्म , एआई रोबोट, दृष्टिबाधितों के लिए चश्मा, गृह सुरक्षा संकेत, सड़क पर स्वतः चार्जिंग गाड़ियां, हेलमेट द्वारा वाहन दुर्घटना बचाव और विद्युत चालित साइकिल की जमकर तारीफ की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस दो दिवसीय कैंप में बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने एक टीम के रूप में काम किया। इस अवसर पर प्रवंध निदेशक ई नीरज त्रिपाठी, सह प्रवंधक धीरज तिवारी सहित प्रधानाचार्य एस.बी. सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाप, अभिभावक आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…