Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: Jul 31, 2025 | 6:36 PM
47
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं गंगा बचाओ अभियान के प्रदेश संयोजक करुणेश पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर गोरखपुर पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे पर जानवरों के आवागमन पर रोक लगाने हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की है।
श्री पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सौगात देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल के विकास को नई दिशा देने का कार्य किया है जो न केवल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा अपितु क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा । लेकिन एक्सप्रेसवे पर आवारा पशुओं के आवागमन से आए दिनों लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है । श्री पांडेय ने कहा कि यदि बेजुबानों की पीड़ा समझने वाला व्यक्ति हो तो ऐसी घटनाओं से उबरना मुश्किल है ।
उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा क्रम में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री से बाड़ लगाए जाने के साथ ही अन्य आवश्यक ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।
Topics: अहिरौली बाजार