खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के बरादमगी के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस ने रविवार को ट्रेनों से बिहार ले जाए जा रहे दो अभियुक्तों के कब्जे से 84 अदद् अवैध देशी शराब बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मनोज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, आशुतोष राय, सिपाही कुलमीत यादव के द्वारा चेकिंग के दौरान सिसवा रेलवे स्टेशन से बिहार जा रही ट्रेन में चढ़ने के दौरान दो लोगों को पिट्ठू बैग के साथ पकड़ लिया। बैग की तलाशी में प्रत्येक बैग में 42-42 अदद् अवैध रूप से छिपाकर रखे देशी शराब बरामद हुआ। पुछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम रोबिन कुमार यादव और दूसरा धनलाल कुमार निवासी गण जमुनिया थाना बथवरिया जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) बताया।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर जीआरपी पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…