News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar Lok Sabha Survey: कुशीनगर सांसद के कामकाज को लेकर क्या है कुशीनगर की जनता की राय? सर्वे के आंकड़े देख चौंका जाएंगे आप! 5 साल का हिसाब! पढ़े सर्वे का नतीजा क्या कहती है जनता?

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Feb 16, 2024 | 1:04 PM
3651 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar Lok Sabha Survey: कुशीनगर सांसद के कामकाज को लेकर क्या है कुशीनगर की जनता की राय? सर्वे के आंकड़े देख चौंका जाएंगे आप! 5 साल का हिसाब! पढ़े सर्वे का नतीजा क्या कहती है जनता?
News Addaa WhatsApp Group Link

Kushinagar Lok Sabha Election 2024: कुशीनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी पारा पूरी तरह चढ़ चुका है। राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं। क्या वर्तमान सांसद का टिकट कटेगा या वही बने रहेंगे? कौन सी पार्टी किसे उम्मीदवार बनाएगी? यह विषय चर्चा में हैं। इसके साथ ही जनता की अपनी बात भी है। कोई वर्तमान सरकार से खुश है तो कोई इसे बदलने की बात भी करता है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुशीनगर लोकसभा में ‘क्या माहौल है?’ जानने के लिए न्यूज अड्डा ने अपने पोर्टल पर एक पोल चलाया साथ ही न्यूज अड्डा कुशीनगर जिले की टीम जिसमे जिला प्रभारी सुरेंद्र नाथ द्विवेदी, खड्डा से तहसील प्रभारी संजय पाण्डेय, रामकोला से संवाददाता रामविहारी राव, नेबुआ नोरंगिआ से संवाददाता विश्वजीत राय, कप्तानगंज से तहसील प्रभारी फणेन्द्र पाण्डेय एवं कसया से संवाददाता राज पाठक जनता के बिच पहुंचे और कुशीनगर विधानसभा के कुछ लोगों से खास बातचीत की।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

पहले बात न्यूज अड्डा के पोर्टल पर एक हप्ते तक चले पोल की बात करते है. पोल में न्यूज अड्डा ने अपने पाठको से पूछा था की “कुशीनगर सांसद के कामकाज से कितनी संतुस्ट है आप?” जिसमे चार ऑप्शन दिए गए थे असंतुष्ट, बहुत संतुस्ट, कम संतुस्ट और पता नहीं। एक हप्ते तक चले इस पोल में न्यूज अड्डा के 16,872 पाठको ने हिस्सा लिए और अपनी प्रतिक्रिया इस पोल के माध्यम से साझा किया, न्यूज अड्डा के इस पोल के रिजल्ट में 59.91% लोगो ने “बहुत संतुष्ट”, 28.70% लोगो ने “असंतुष्ट”, 6.82% लोगो ने “कम संतुष्ट” तथा 4.58% लोगो ने “पता नहीं” का विकल्प को चुना है।

अब बात करते है हमारे ग्राउंड पर उपस्थित टीम की, न्यूज अड्डा की टीम ने कुशीनगर लोकसभा के कई चौक चौराहों पर गयी इस दौरान लोगों ने बेबाकी से अपनी बात रखी। परमानंद राय ने कहा कि हमारी पांच बाते जो प्रमुख हैं। वह है महिला समानता, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और विकास। इने मुद्दों पर जो बात करेगा, उसे वोट देंगे। शुरू से यही नारा है जो देगा रोटी, कपड़ा और मकान, उसके लिए करेंगे मतदान।

सांसद की लोकप्रियता घटी है रामकोला कस्बा के गिरधारी लाल मोदनवाल ने कहा कि क्षेत्रीय जनता में सांसद की लोकप्रियता घटी है। चुनाव के समय कार्यकर्ताओं की जो अहमियत रहती है, चुनाव परिणाम के बाद वह बदल जाती है और गाड़ी की काफिला का सीमित व्यक्ति और घरों तक रह जाता है। जनपद में विकास हुआ है लेकिन रामकोला अछूता रहा है।

विकास हुआ है चकिया निवासी बलराम ने बताया कि सांसद ने विकास किया है और आम जनता में उनकी काफी लोकप्रियता है वही फरना गाँव के जयशंकर गोविंद राव ने कहा कि सांसद के कार्य से हम संतुष्ट है तथा विकास की वजह से सांसद की लोकप्रियता बढ़ी है।

हम संतुष्ट नहीं है सिंगहा रामकोला निवासी यादवेन्द्र शाही ने कहा कि सांसद के कार्य प्रणाली से हम संतुष्ट नहीं है। कुशीनगर में जो विकास कार्य हुआ है और हो रहा है वह उ0प्र0 सरकार की देन है। क्षेत्रीय जनता के स्थानीय रेलवे स्टेशन से लम्बी दूरी के लिए ट्रेन की कोई सुविधा नहीं है और नाहीं सरकारी बस की सुविधा है। अमान परिवर्तन के बाद क्षेत्रीय जनता असुविधा का दंश झेल रही है। इस पर जनप्रतिनिधि को ध्यान देना चाहिए।

जनहित के काम में सांसद सक्रिय रामकोला के व्यवसायी आलोक गुप्ता ने कहा कि जनहित के काम में सांसद की सक्रिय भूमिका रहती है और हमेशा जनता के बीच में दिखाई देते हैं और उनकी सुनते हैं।

जनता परिवर्तन चाहती है रामकोला नगर के चिकित्सक डा0 ए0यस0 मिश्रा ने कहा कि सासंद विजय कुमार दूबे कर्मठी है, हमेशा विकास कार्यों में लगे रहते हैं और आम जनता में इनका पैठ है लेकिन जनता परिवर्तन चाहती है।

सांसद दिखाई नहीं देते हैं कुसम्हाँ के आदित्य सिंह ने कहा कि आम जनता के बीच सांसद दिखाई नहीं देते हैं जिसको लेकर जनता में उनके प्रति नाराजगी हैहै और जो भी विकास कार्य हो रहे है वह केन्द्र और प्रदेश सरकार की देन है।

सभी की बात सुनते हैं उर्दहा के राजू प्रसाद ने सांसद के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद सभी की बात सुनते हैं, सांसद के कार्य प्रणाली से हम लोग खुश है। इनके कार्यकाल में काफी विकास हो रहा है। केवल रामकोला से यातायात सुविधा की दिक्कत है।

कुछ और कार्य होने चाहिए राकेश पाण्डेय बताते हैं कि कुशीनगर के सांसद ने विकास के कई कार्य किए हैं। चाहे सड़क हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य हो। लेकिन कुछ कार्य और होने चाहिए। जैसे कुशीनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की जा रही है। सांसद इसके लिए प्रयासरत हैं।

योगी-मोदी पर है पूरा विश्वास विक्रम सिंह कहते हैं कि जिस प्रकार पीएम मोदी और सीएम योगी ने आमजन के लिए काम किया है। उनके प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। इनके नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं और जो शेष हैं वह भी होंगे। आवास,आयुष्मान कार्ड जैसे कई कार्य सराहनीय हैं। मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

इंडिया गठबंधन को लेकर कही यह बात मनीष कहते हैं कि इंडिया गठबंधन कोई विकल्प नहीं है। इसमें अभी आपस में ही तना-तनी चल रही है। ऐसे में पीएम मोदी ही बेस्ट हैं।

कार्यकाल बेहतर रहा है खड्डा विधानसभा के नगर पंचायत खड्डा निवासी अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय कन्नौजिया का कहना है कि कुशीनगर सांसद का कार्यकाल बेहतर रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, सड़कों का बेहतरी, मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं जनपद के विकास की अहम कड़ी है।

खड्डा में रेल यातायात को लेकर बहुत कुछ करने की जरूरत खड्डा क्षेत्र के अहिरौली मंदिर टोला निवासी गोविन्द सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश व देश का विकास हुआ है। सांसद ने भी जिले में विभिन्न विकास कार्य कराए हैं लेकिन खड्डा में रेल यातायात को लेकर बहुत कुछ करने की जरूरत है। रेलवे आरक्षण खिड़की, स्टेशन सुन्दरी करण की जरूरत है जिससे सस्ता एवं सुगम यात्रा हो सके।

कप्तानगंज में ओवरब्रिज सत्य प्रकाश पाण्डेय कहते हैं कि विकास का आकलन करते हुए अपने मत का सदुपयोग करेंगे जो भी जनप्रतिनिधि हो लोगों के बीच में आसानी मिले और लोगों की समस्या को सुनकर अधिक से अधिक समस्या का निस्तारण करें कुशीनगर के सांसद ने हमारे जनपद के कप्तानगंज में ओवरब्रिज का कार्य किए हैं जो कि कई घंटों तक जाम की समस्या रेलवे क्रासिंग पर बनी रहती थी ओवरब्रिज के निमार्ण से आम जनता को पूरी तरह निजात मिलेगी।

उपस्थिति कम दिखी कसया क्षेत्र क्र ग्रामीण कन्हैया राय ने बताया कि सांसद विजय दूबे ने पांच साल मे कई बेहतर कार्य किए है। हमारे क्षेत्र मे उपस्थिति कम दिखी है।

खूब विकास हुआ है ग्रामीण मकसूदन ने बताया कि कसया मे 2 ओवरब्रिज बन रहा है जिससे काफी सहुलियत मिलेगी नगर के उत्कर्ष ने बताया कि जिले मे मेडिकल कॉलेज बन रहा है जिससे इलाज से मदद मिलेगी भोला कुमार ने बताया कि सांसद जी क्षेत्र मे बहुत कम दीखते है, हमने अपने क्षेत्र मे एक बार ही देखा है।

नेबुआ नोरंगिआ से के शेर बहादुर मिश्रा,सुजीत मिश्रा, मोहन कुमार सोनी ने बताया कि वो लोग सांसद के कार्य से अति सन्तुष्ट है जबकि अशोक कुशवाहा, रामबदन गुप्ता, मोहन यादव ने कहा की वह भाजपा सरकार व सांसद के कामकाज से असंतुष्ट है.

योजनाएं अच्छी हैं पर उनका क्रियान्वयन सही नहीं उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं तो अच्छी हैं। लेकिन उनका सही तरह से क्रियान्वयन नहीं हो रहा। ऐसे में इस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।

शिक्षा के क्षेत्र में लाजवाब कार्य: राहुल त्रिपाठी कहते है की भाजपा ने जिले में एक मेडिकल कालेज और कृषि विश्वविद्यालय बना रही जो की बहुत ही सराहनीय है और भी विकाश करे हम भाजपा को वोट देंगे।

जात पात से ऊपर उठ कर काम करे जमालुद्दीन अंसारी, अलहम मिया, अब्दुल्लाह जनाब साहब से जब सांसद के बारे में पूछा गया तो कुछ बोलने से बचते नजर आए और कहे कि कोई भी सरकार जात पात से ऊपर उठ कर काम करे तो अच्छा रहेगा वही विनय राय, अजय मिश्रा, हरिओम यादव एवं विजय प्रसाद ने सांसद के कामकाज से संतुष्ट होने की बात कही.

बातचीत के दौरान नेबुआ नोरंगिआ की जनता इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आधुनिक बस स्टैंड, कृषि विश्वविद्यालय, स्मार्ट पडरौना रेलवे स्टेशन, मेडिकल कालेज, पांच ओभरवृज व अंडर पास सड़को का जाल आदि के बारे में अपणु प्रसंसा जाहिर की.

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कसया खड्डा नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking