अहिरौली बाजार/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर जगदीशपुर पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों को आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर जगदीशपुर बरडीहा चौराहे पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई है। जिसमें मनीषा विश्वकर्मा पुत्र राम आशीष विश्वकर्मा निवासी घोघरा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर दूसरा बाइक सवार चन्द्रेश पुत्र पारस उम्र 22 वर्ष निवासी सुग्गापाकड़ थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर अहिरौली थाना क्षेत्र के लक्षीराय में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था।वह जगदीशपुर बरडीहा पेट्रोल पंप पर तेल लेने आया था तभी उधर जगदीशपुर से मनीष अपने गांव घोघरा के लिए जा रहा था दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई जिसमें मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर अहिरौली थाने से कांस्टेबल अनिल यादव, अमित कुमार गुड्डू राजभर मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार हेतु भेजवाया जिसमें गंभीर रूप से घायल मनीष को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच भेजवाया गया।
वहीं चन्द्रेश को हल्की-फुल्की चोट थी।जिसे निजी अस्पताल में इलाज कराकर घर भेज दिया गया। पुलिस दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…