अहिरौली बाजार/कुशीनगर। थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम ने मंगलवार को चोरी के बाइक के साथ एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।मिली जानकारी के मुताबिक थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के टीकर चौराहे से होकर महुअवा खुर्द जाने वाली नहर पिच रोड के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र रामसूरत सिंह निवासी परसिया इन्दरपुर थाना श्यामदेउरवा जनपद महरागंज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक अदद बाइक हीरो स्प्लेण्डर प्लस जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 56 एस 7879 लगा हुआ था जिसका कागजात मागने पर नही दिखा सका।पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछे जाने पर अभियुक्त ने बताया कि यह वाहन पिपराइच थाना क्षेत्र से चोरी किया था तथा गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल दिया गया है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उसके विरुद्ध थाना अहिरौली बाजार पर मुकदमा अपराध संख्या 337/2023 धारा 41,411,413,473 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविभूषण राय कांस्टेबल हरिन्द्र यादव निर्भय सिंह शामिल रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…