अहिरौली बाजार/कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र अर्तगत कप्तानगंज पिपराइच मार्ग के किनारे जगदीशपुर मे स्थित पोखरे में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के घोड़ादेउर गांव निवासी अविनाश पांडेय पुत्र अमृत पांडेय उम्र 30 वर्ष सोमवार की शाम को घर से निकला और घर नहीं लौटा।परिजन उसे ढूंढते रहे परन्तु पता नहीं चल पाया।मंगलवार को उसका शव थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव सड़क के किनारे स्थित पोखरे में तैरता हुआ मिला।यह खबर बड़ी तेजी के साथ आसपास के गांव में फैली। इसके बाद लोग जुटे और उसकी पहचान घोड़ादेऊर गांव निवासी अविनाश पांडेय के रूप में हुई।इस घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे।घटना की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी ।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से उपनिरुक्षक संजय कुमार हेडकास्टेबल सोनदेव यादव कास्टेबल अमित कुमार गुड्डू राजभर पंकज गौड़ सर्वेश यादव मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…