अहिरौली बाजार/कुशीनगर । मोतीचक विकास खंड के श्री लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज सिकटा-पैकौली के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को “स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत” कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री मुन्ना लाल श्रीवास्तव के सफल निर्देशन में प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया।स्वच्छता जागरूकता अभियान का संचालन कृष्ण प्रताप लाल श्रीवास्तव ने किया स्वच्छता प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू होकर मंगुरही, पैकौली आदि गावों का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुँची, जहां फेरी का समापन हुआ। समापन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य पाण्डेय ने स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के समापन के दौरान वच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन के लिए साफ-सफाई अधिक आवश्यक है क्यों कि गन्दगी के कारण विमारी पैदा होती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है। वच्चों ने हाथो में तख्ती पर लिखे स्लोगन स्वच्छ, जीवन स्वस्थ्य जीवन नारे लगाते हुए नजदीक के गांव मंगुरही ,पैकौली सिकटा केलोगो को घर घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।
इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ कुलदीपक सिंह, गिरिजेश मद्धेशिया, रामइश्वर यादव, मृगेंद्र कुमार चंद्रशेखर राम, राशिद अली,अभि राज सिंह वीरेश,भुवनेश् सुमन वर्मा शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…