अहिरौली बाजार/कुशीनगर । सुकरौली विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेन्दुआर में स्थित भगवान शिव प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर परिसर में कार्तिक मास के देव दीपावली की संध्या पर 1101 दीपो से सुसज्जित किया गया।
सेन्दुआर मे स्थित प्रसिद्ध झारखंडी महादेव मंदिर परिसर में पूरी भव्यता के साथ रविवार को देव दीपावली का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया।श्रद्घालुओं ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया।संध्या होते ही बच्चे एवं महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक दीपक से सजी हुई थाली लेकर मंदिर पहुंचने लगे। देव दीपावली के अवसर पर बाबा झारखंडी सहित मंदिर परिसर में स्थापित सभी विग्रहों का फूलों से भव्य श्रृंगार किया।इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को 1101 दीपों से प्रकाशित किया गया।मंदिर परिसर के आंगन में दीपों से निर्मित राम नाम एवं दीपक का दृश्य बनाया गया जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था।
इस अवसर पर उमाशंकर त्रिपाठी झारखंडी महादेव श्रृंगार समिति के सदस्य लालू मोदनवाल सुमित अमित अभिषेक बब्लू मद्देशिया बजरंगी गुप्ता पृथ्वी सीपीयन सिंह भोलू शिवम आर्यन शिवनाथ कशौधन मुकेश कशौधन आकाश वर्मा अनुभव त्रिपाठी विनय पाण्डेय सर्वेश अनुप पांडेय मंदिर के महंथ बुद्धदेव गिरी बृहस्पति मुन्ना आदि शिव भक्त उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…