Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 12, 2023 | 7:58 PM
803
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। स्थानीय थाने की पुलिस पुलिस टीम ने मंगलवार को चोरी के सोने चांदी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्राप्त सूचना के मुताबिक थाना अहिरौली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या में 410/2023 धारा 379/411 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त अरूण कुमार उर्फ गौरव पुत्र चानबली निवासी पटनी थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को सोनबरसा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 3 अदद अंगूठी पीली धातु व 1 जोड़ी पायल सफेद धातु की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय उपनिरीक्षक उमेश कुमार हेड कांस्टेबल राकेश यादव कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस