अहिरौली बाजार/कुशीनगर।कप्तानगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवरही कृतपुरा मल टोला में बीते दिनांक 24/10/2023 की रात को अज्ञात चोरों ने रसोई रुम का ताला तोड़ कर रुम में रखे हजारो की सामान की चोरी कर मौके से फरार हो गए।
प्राप्त सूचना के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अवरही कृतपुरा मल्ल टोला पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर उसमे रखे गैस सिलेंडर,चुल्हा, कड़ाही, कुकर आदि चुरा ले गये।इसकी जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार शुक्ल ने 112 नंबर पुलिस और स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। प्रधानाध्यापक ने दिए गए तहरीर मे बताया गया है।कि इसके पूर्व विद्यालय मे चार बार चोरी की घटना हो चुका है।इसके पहले बीते दिनांक 14/03/2023 की रात को भी ताला तोड़ कर बहुत से सामान व आवश्यक अभिलेख चुरा ले गये थे जिसका शिकायत प्रधानाध्यापक ने 112 नंबर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…