अहिरौली बाज़ार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना परिसर में माह के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादी आश्वासन की घुट्टी पिकर बेदरंग वापस लौट गए।
समस्याओं के सहज निस्तारण के लिए लगाए जा रहे थाना समाधान दिवस की सार्थकता की पोल खोलने में उपरोक्त ये चंद शिकायतें महज एक बानगी हैं।यहां आने वाले फरियादियों में ज्यादातर की यही शिकायत रहती है कि निस्तारण पर ध्यान नहीं दिया जाता।इस शनिवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा।बामुश्किल पांच फीसद शिकायतकर्ता ही अधिकारियों के निर्णय से संतुष्ट होकर लौटे।शनिवार को थाना अहिरौली बाज़ार परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल बारह मामले आए जिसमें 9 मामले राजस्व के और तीन पुलिस से संबंधित राजस्व के दो मामलों में राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पैमाईश के लिए पहुंची है शेष मामलों में उपस्थित जिम्मेदारों द्वारा फरियादियों को आश्वासन की घुट्टी पिलाकर वापस भेज दिया गया।
इस अवसर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कानूनगो कमला प्रसाद चौहान लेखपाल सुरेन्द्र प्रसाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविभूषण राय उपनिरीक्षक साजिद इमाम सहित अन्य राजस्वकर्मी व पुलिस के लोग मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…