अहिरौली बाजार/कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के हाटा पिपराइच मार्ग पर स्थित बरवा बाबू गांव की समीप अज्ञात बाइक के ठोकर से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के मुताबिक राधिका देवी पत्नी स्व: रामेश्वर शर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी बरवा बाबू थाना अहिरौली बाजार बीते मंगलवार को अपने घर के पास टहल रही थी तभी पीछे से एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों उसके उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव को लेकर घर चले आए। तभी किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पर अहिरौली बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मृतका का पुत्र दिलीप शर्मा के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…