ईद की नमाज संपन्न, मुल्क की तरक्की की मांगी गयी दुआ
अहिरौली बाजार/कुशीनगर (ज्ञानेंद्र पांडेय)।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में ईद की नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा की गई।लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर खुशियाँ साझा कीं।सभी उम्र के लोग नए परिधान में नजर आए।ईद की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अदा की गई।थाना क्षेत्र के जगदीशपुर,घोघरा, बलुआ,मुडेरा लाला, सखौली,सहजौली, बेन्दुआर तेलगावां, भगवानपुर,लच्छीराय सहित अन्य जगहों के ईदगाहों पर ईद उल फितर की नवाज़ अदा कर लोगों ने मुल्क सलामती की दुआ की। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक ईद की नमाज अदा की गयी। लोग एक दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार किए। अलग अलग समय पर अलग अलग मस्जिदों नमाज अदा की गयी। रोजेदारों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की।बच्चे से लेकर बूढ़े तक नए परिधान में नजर आए। एक दूसरे के घर जाकर लोगों ने सेवइयों का स्वाद चखा। इस बार ईद का चांद 29 तारीख को ही नजर आने पर ईद की नमाज सोमवार को अपनी पुरानी रवायत के अनुसार अदा की गई।इस दिन आपसी वैमनस्यता व दुश्मनी को भूलकर लोग एक दूसरे से गले मिले और अपने समाज और पड़ोसी का खास ध्यान रखते हैं।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अहिरौली बाजार पुलिस टीम चौकन्ना रहीं। अहिरौली बाजार पुलिस टीम के मौजूदगी में सभी ईदगाहों पर ईद उल फितर की नमाज सकुशल संपन्न कराई गई।इस मौके पर डा०वसीम रिजवी,असलम अली,सल्लाउदिन अली,हसरत अली, परवेज आलम,बब्लू खान,आलम,साबीर अली,नौसाद अली, जमशेद अली,अमजद अली,मुस्ताक अली, सलीम खान निजामुद्दीन अली, आजाद अली,अली शेर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…