अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार क्षेत्र में इस वर्ष 129 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था एवं त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट मूड में हैं। सभी बीपोओ अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दुर्गा पूजा आयोजकों संवाद स्थापित कर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने की अपील कर रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पंडालों के आसपास पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था में वालंटियर मित्रों की भी मदद ली जाएगी। प्रशासन ने इस वर्ष कोई भी नई परंपरा शुरू करने पर रोक लगा दी है।सुरक्षा मानकों के तहत सभी पंडालों में अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य किया गया है। आयोजकों को आपातकालीन निकास व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रत्येक पंडाल में पानी की बाल्टी और बालू रखना भी अनिवार्य होगा।आयोजन समितियों को ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करना होगा। मूर्ति विसर्जन निर्धारित समय पर करना होगा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…