अहिरौली बाजार/कुशीनगर । अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भैसही बाजार के निकट दो बाइको की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन इलाज हेतु गोरखपुर ले गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बेंदुआर गांव निवासी सुजीत यादव पुत्र नंदलाल यादव उम्र 32 वर्ष बाइक से रिस्तेदारी में हाटा की तरफ जा रहा था और पट्टन गांव से राखी बधवाकर भैसही बाजार होते हुए थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी बिट्टू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उम्र 18 वर्ष अपने घर आ रहा था जैसे ही वे दोनों भैसही बाजार के निकट पहुंचे दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए, परंतु सुजीत कुमार को गंभीर चोटे लगी और सड़क पर गिर गए।
आते-जाते राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया ।परिजन आए और सुजीत यादव को इलाज हेतु अपने निजी साधन से गोरखपुर ले गए हैं तथा दूसरा बाइक सवार बिट्टू यादव उम्र 18 वर्ष को हल्की-फुल्की चोटे लगी जिसे खोटठा स्थित निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…