अहिरौली बाज़ार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा असना में बीते शनिवार की रात एक नवविवाहिता ने फसरी लगा कर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त सूचना के मुताबिक मृतका अनामिका पत्नी सोहन 20 वर्षीय का विवाह 18 माह पूर्व अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव सखौली में हुआ था।मृतिका तीन माह पूर्व अपने ससुराल से अपने मायके असना आई हुई थी।किसी बात को लेकर वह नाराज चल रही थी। जिसके बाद वह दुपट्टे की फसरी बनाकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। रविवार सुबह जब देर होने पर वह कमरे से बाहर नहीं दिखी तो परिजन उसके कमरे में गए और देखा कि फसरी लगा कर लटकी हुई है। तभी किसी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर स्थानीय थाने से उपनिरीक्षक दयाशंकर यादव हेड कांस्टेबल यशोदा नन्द यादव कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार महिला कांस्टेबल अनामिका सिंह मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…