अहिरौली बाजार/कुशीनगर।मोतीचक विकास खंड के ग्राम पंचायत पकड़ी बावन में कार्यरत सफाईकर्मी अनिल कुमार कार्यों के प्रति लापरवाही अनियमितता के कारण निलंबित कर दिए गए है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक ग्राम प्रधान इन्जिनियरिंग प्रवीण सिंह द्वारा 6 नवंबर को एक लिखित शिकायत पत्र दिया गया कि ग्राम सभा में कार्यरत सफाईकर्मी अनिल कुमार बिना सूचना दिए पिछले महीने से अनुपस्थित चल रहे थे।ग्राम सभा मे बिभिन्न त्योहारों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी को इसकी सूचना दी।इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने कप्तानगंज के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जांच अधिकारी नामित किया जांचोपरांत कप्तानगंज के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने ग्राम प्रधान द्वारा लगाए गए आरोप को सत्य पाया और जिला पंचायत राज अधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने तत्काल प्रभाव से सफाई कर्मी अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…