अहिरौली बाजार/कुशीनगर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिनदुरिया विशुनपुर में स्थित पंचायत भवन में हुई चोरी की खुलासा करने अहिरौली बाज़ार पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनांक 24/05/2023 दिन बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरो ने सेन्दुरिया विशुनपुर गांव में स्थित पंचायत भवन का गेट तोड़कर उसमें लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में दो डेस्कटॉप कम्प्यूटर,एक इन्वर्टर,दो बैटरी,एक प्रिन्टर दो सीसीटीवी कैमरा,डीवीआर,एक टेबल फैन की चोरी कर मौके से फरार हो गए।
ग्राम प्रधान के तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया पर अभी तक हो घटना की पर्दाफाश नहीं कर पाईं है।पर्दाफाश करना तो दूर की बात है अभी तक इस मामले में सुराग भी नहीं निकाल पाई है। जिससे अहिरौली बाज़ार पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है।घटना के बाद मौके पर डांग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी जांच में पहुची थी लेकिन उनके भी हाथ कोई ठोस सबूत नहीं मिल सकी।क्योंकि डाग स्क्वायड टीम के पहुंचते ही मौसम ने करवट बदल दिया और बारिश हो गई जिससे उन्हें बेदरंग होकर वापस लौटना पड़ा था।वहीं इस घटना की खुलासा ना होने पर गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।जिससे अहिरौली पुलिस की किरकिरी हो रही है।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…