अहिरौली बाजार/कुशीनगर।थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम ने गुरुवार को 1 किलो 40 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त सूचना के मुताबिक थाना अहिरौली बाज़ार पुलिस टीम ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के सेन्दुआर टोला तेलिनिया के पास से एक अभियुक्त बैजनाथ पुत्र राधे साहनी निवासी सेन्दुआर टोला तेलिनिया थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.40 किग्रा.अवैध गांजा जिसकी कुल कीमत लगभ 28,000 रुपए की बरामदगी की।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार उक्त अभियुक्त की विरूद्ध पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 251/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक राहुल कुमार राय उपनिरीक्षक चन्दन प्रजापति कांस्टेबल अनिल यादव कांस्टेबल अमित यादव शामिल रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…