News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज: अमृत महोत्सव चौरीचौरा शताव्दी समारोह धूम-धाम से मनाया गया

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Aug 9, 2021 | 4:33 PM
726 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज: अमृत महोत्सव चौरीचौरा शताव्दी समारोह धूम-धाम से मनाया गया
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी समारोह सोमवार को नगर के सुबाष चौक पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। व शहीद स्मारक स्थल पर उन वीर शहीदों को नमन करते हुए सुभाषचन्द्र प्रतिमा पर पुष्पांआर्चन किया गया।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

पूरे प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार नगर पंचायत कप्तानगंज के तत्वावधान में प्रातः दस बजे प्रभात फेरी निकाली गयी जिसमें कनोडिया इण्टर कालेज के एन.सी सी छात्रों ने भाग लिया इस प्रभात फेरी में उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह, नगर अध्यक्ष आभा गुप्ता, ई ओ विनय कुमार मिश्रा, एच.एस.ओ संजय कुमार सिंह नगर प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरी प्रधानाचार्य जितेन्द्र तिवारी सहित नगर के सभासद व गणमान्य के साथ यह जलूस मंगल की बाजार से होकर सुभाष चौक पर पहुंचा वहां पर एक भव्य कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को अंग बस्त्र व मिस्ठान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वर्चुवल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संवाद को सुना।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार यह कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश की जनता को यह संदेश देना चाहती है कि देश के लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो बलिदान दिया याद करें, एंव चौरी चौरी काण्ड को लेकर विस्तृत चर्चा किया।नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह महोत्सव पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा श्रोत है आजादी के विगुल 9 अगस्त 1942 बजा तो यह कल्पना नहीं थी कि यह देश अंग्रेजों के गुलामी से मुक्ति मिलगी। लेकिन आन्दोलन व वीर शहीद का बलिदान बेकार नहीं गया और यह देश 1947 को आजाद हुआ।

इसके अलावा पूर्व विधायक मदन गोविंद राव, दीपलाल भारतीय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा जय प्रकाश उपाध्याय,ब्रम्हा शंकर चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

अन्त में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने आये हुए अतिथियों का अभार प्रकट किया। संचालन दिनेश यादव ने किया।

इस मौके पर सभासद रमेश मोदनवाल, रमेश जयसवाल नसीम अहमद,इम्मदाद हुसैन,रामचन्द्र निषाद,विनोद गुप्ता भाजपा नेतारविन्द्र प्रसाद सुषमा शर्मा संतोष मद्धेशिया,विरेन्द्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking