News Addaa WhatsApp Group

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह बेनकाब, 16 लाख की स्कार्पियो समेत दो बाइक बरामद

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Nov 30, 2025  |  6:04 PM

569 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह बेनकाब, 16 लाख की स्कार्पियो समेत दो बाइक बरामद

कुशीनगर। सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए पटहेरवा थाना पुलिस ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीते कई महीनों से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हो रही दोपहिया व चारपहिया वाहन चोरी की वारदातों से आमजन दहशत में था, लेकिन अब थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा की अगुवाई में की गई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

बता दें,वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को मिली गोपनीय सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को धर दबोचा गया और उनके कब्जे से करीब 16 लाख रुपये कीमत के चोरी के वाहन बरामद किए गए। इस सफलता के बाद न केवल वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि आमजन में सुरक्षा का भरोसा भी और मजबूत हुआ है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.11.2025 को थाना पटहेरवा पुलिस ने यह अहम सफलता हासिल की।इस दौरान थाना पटहेरवा में दर्ज मु0अ0सं0 297/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त राजन सिंह पुत्र लल्लन सिंह, निवासी जोहिया हिच्छाराय, थाना पटहेरवा, जनपद कुशीनगर,रूदल शाह पुत्र सुभाष, निवासी खुशीहाल छपरा, थाना भोरे, जिला गोपालगंज (बिहार)
को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2), 317(5), 341(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों के निशानदेही पर हीरो स्प्लेंडर प्लस (चोरी की),एक सुपर स्प्लेंडर (चोरी की),एक स्कार्पियो S9 (चोरी की)
(अनुमानित कुल कीमत – लगभग 16 लाख रुपये) की बरामदगी हुई हैं।

जानकारी रहे कि इस कामयाबी को।अमली जामा पहनाने में थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा, थाना पटहेरवा,मनोज कुमार वर्मा (चौकी प्रभारी, फाजिलनगर),उप निरीक्षक अनुराग यादव,उप निरीक्षक सच्चिदानंद यादव,आरक्षीअलतमश,आरक्षी राजन जायसवाल,आरक्षी राघवेन्द्र मिश्रा,आरक्षी कृष्णा पाण्डेय की अहम रोल रही।

बोली पुलिस..!

इस संवाददाता से थानाध्यक्ष पटहेरवा विनय कुमार मिश्र ने बताया कि
पटहेरवा क्षेत्र में लगातार हो रही सख्त पुलिस कार्रवाई से वाहन चोरों और आपराधिक गिरोहों में खौफ का माहौल है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है और जल्द ही और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking