तुर्कपट्टी।रविवार को क्षेत्र ग्रामसभा अमवा बुजुर्ग में आयोजित दो दिवसीय स्व0 सुदामानाथ तिवारी मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में ने रोमांचक मुकाबले में को सीधे सेटों में पराजित कर शील्ड अपने नाम कर लिया।
सुबह सबसे पहला सेमीफाइनल मुकाबला अमवा बुजुर्ग व चित्रांस बजाज तुर्कपट्टी के बीच हुआ जिसमें अमवा बुजुर्ग ने चित्रांश बजाज तुर्कपट्टी को 11-7 तथा11-11 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में आजाद क्लब बतरौली बाजार ने भैरोगंज को कड़े मुकाबले में 12-10 व 10-9 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।फाइनल अमवा बुजुर्ग एवं आजाद क्लब बतरौली बाजार के टीमों के बीच खेला गया।दो सेटों तक चले मुकाबले में ने को 15-1 तथा 15-0 से पराजित कर मुकाबले को दो शून्य से जीतते हुए शील्ड अपने नाम कर लिया।अखिलेश को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने खिलाड़ियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वालीबाल एक ऐसा खेल जो ग्रामीण स्तर से लेकर अन्तर्राष्ट्रीय तक काफी लोकप्रिय है।आज के परिवेश में यह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक सशक्त माध्यम है।इस खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों ने प्रदेश एवं देश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।प्रतियोगिता के आयोजक ई0 ग्रामप्रधान अजयनाथ त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। निर्णायक की भूमिका मुस्लिम अंसारी व मन्तोष गोंड़ ने जबकि भाजपा नेता महेन्द्र शर्मा व विनय यादव द्वारा कमेंटेटर की भूमिका निभायी गयी।
इस दौरान संजयनाथ तिवारी,इस्लाम अंसारी,सन्तोष पाण्डेय,रुद्रप्रताप नारायण सिंह,अमित श्रीवास्तव,नर्वदा राय,वीरेन्द्र यादव,हरिनारायण जौहरी,दीपक गोंड़,मुहम्मदीन अंसारी,मिथिलेशनाथ तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…