Reported By: सुनील नीलम
Published on: Mar 5, 2025 | 6:42 PM
308
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अमवा प्राईमरी विद्यालय मे मंगलवार की रात चोरो ने किचन का ताला तोड़कर किचन मे रखा सारा सामान चुरा ले गये । चोरो नें विद्यालय के आफिस का भी ताला तोड़ दिया था। बुधवार को ग्राम प्रधान सहित प्रधानाध्यापिका ने मधुरीया पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।
प्रधानाध्यापिक शिल्पी सिन्हा ने बताया कि बुधवार को जब विद्यालय खुला तो किचन का ताला एवं आफिस का ताला टुटा हुआ था। किचन रूम मे रखे गैस सिलेंडर,बर्तन ,चुल्हा ,राशन सामाग्री आदि गायब था । चोरी की सुचना मधुरीया पुलिस को दी गयी है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मयंक तिवारी नें बताया की मंगलवार को ही राशन की बोरी स्कूल मे रखवाया गया था और रात मे विद्यालय मे चोरी हो गया । चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है। सूचना पर मधुरिया पुलिस नें मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की।
इस सम्बन्ध मे नवागत मधुरीया चौकी इंचार्ज ब्रह्म कुमार उपाध्याय का कहना है कि तहरीर मिली है उचित कार्रवाई की जायेगी ।
Topics: तुर्कपट्टी