Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 17, 2025 | 7:44 PM
268
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। हनुमानगंज पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुए वाहन सहित 66 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वाहन सहित शराब की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है।
हनुमानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, सिपाही विकास यादव, अनुराग सिंह, संजय यादव एवं विक्रान्त शुक्ला की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर एक बड़े पिकप वाहन से बिहार प्रांत को ले जाई जा रही 66 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया साथ ही शराब तस्कर संजय कुमार पुत्र सूरजभान निवासी अहमदपुर माजरा, थाना गभाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज पुलिस ने वाहन को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि शराब की पेटियों को अंडे की खाली ट्रे के गत्तों से ढककर बिहार ले जाया जाता था, जहां ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा की जाती है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा