अहिरौली बाजार/कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के कप्तानगंज पिपराइच मार्ग पर स्थित जगदीशपुर हेचरी के पास एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकाराई जिसमें दो लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ जयप्रकाश शर्मा पुत्र श्यामवदन शर्मा निवासी बनवारी छपरा थाना खड्डा व तेजप्रताप शर्मा पुत्र श्यामवदन शर्मा निवासी बनवारी छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर दोनो भाई वैगनआर कार में सवार होकर किसी कार्य से गोरखपुर जा रहें थे।अभी वह अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकराकर खेत में चली गई।जिसमें दोनों भाई घायल हो गए।
तभी किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से उपनिरीक्षक गिरजेश कुमार मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी साधन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के चिकित्सको ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…