Reported By: सुनील नीलम
Published on: Mar 11, 2024 | 6:30 PM
603
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। फाजिलनगर विकासखंड स्थित जनपदीय आदर्श उ प्रा विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाशाली छात्रों के सम्मान के साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विज्ञान मॉडल ,धार्मिक,देशभक्ति व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सोमवार को विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत व नृत्यनाटिका में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।शिवानी, गरिमा, सीता मिश्रा, सरिता, सीमा, गुड़िया, करुणा,सलोनी,कृष्णा आदि ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नैना भींगे भींगे जाये,,, हर हर शम्भू,,,,,, तथा तिरंगा नहीं झुकेगा सहित कक्षा पांच के छात्र की अंग्रेजी भाषा में दी गयी स्पीच की उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहना की। सीमा के जिस देश में गंगा रहता है तथा सरिता के मेरे घर राम आये हैं पर नृत्य व झांकी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।शिक्षा व खेल में जिले में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सत्यम चौहान, विश्वजीत व राहुल तथा विद्यालय के पुरातन छात्र वर्तमान में गोरखपुर में डायट प्राचार्य हैं तथा सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश सिंह,अनिरुद्ध सिंह,रवींद्र सिंह व मारकंडेश्वर भारती को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालय ऐसे ही बन जाए तो देश का कायाकल्प हो जाएगा। पुरातन छात्रों को सम्मानित करने से वर्तमान छात्रों में प्रतिस्पर्धा के भाव जागृत होते हैं,शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है।अपने अध्यक्षीय उदबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश ने कहा कि केवल तीन व्यक्ति ही हमे खुद से बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं जिसमे गुरू का स्थान सर्वोपरि है,शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने इस विद्यालय ने नया कृतिमान स्थापित किया है यह सब यहां के गुरुजनों द्वारा कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।
कार्यक्रम को विद्यालय के पुरातन छात्र डायट प्राचार्य गोरखपुर अभिषेक पांडेय, जिपंस प्रतिनिधि राजन शुक्ला,भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश यादव चमन,व्यवसायी डॉ मनीष मिश्र,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष दिवाकर मणि,राजेन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया प्रधानाध्यापक रामकुंवर, व वरिष्ठ शिक्षक सुनील त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त व संचालन दीपक सिंह ने कियाबीइओ मुकेश मिश्र,भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय राय,राणा प्रताप सिंह,ज्ञानेश द्विवेदी,अनिल निर्मल,वेद प्रकाश त्रिपाठी,मनोज सिंह, संतोष,सुनैना मिश्र, शाहआलम,मंजूर आलम,नीतीश सिंह, विकास मौर्या आदि उपस्थित रहे।
Topics: तुर्कपट्टी