गोरखपुर। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर चौक पर से मंगलवार दिन में 2:00 बजे ग्राम पंचायत अधिकारी श्री राम ₹10000 रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत किया गिरफ्तार।
पुरुषोत्तमपुर कैथौली के ग्राम पंचायत अधिकारी श्री राम 2008 बैच के ग्राम पंचायत अधिकारी हैं जो मऊ जनपद के मधुबन का निवासी है वर्तमान समय में हरैया खंड विकास से स्थानांतरण होकर अजमतगढ़ खंड विकास के पुरुषोत्तमपुर कैथौली ग्राम सभा में कार्यरत रहे पूर्व ग्राम प्रधान अवधेश गौतम के ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय विकलांग शौचालय और प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत लगाए गए टाइल्स की शेष धन राशि अवमुक्त करने के लिए उनसे ₹10000 रिश्वत की मांग कर रहे थे और पूर्व प्रधान को काफी दिनों से परेशान कर रहे थे जिस पर पूर्व ग्राम प्रधान की सूचना पर प्रयास संस्था के रणजीत सिंह वह उनके साथ के रामकेश यादव राजीव कुमार शुभ नारायण जनक यादव इत्यादि लोगों की मौजूदगी में मंगलवार दिन में 2:00 बजे *एंटी करप्शन टीम गोरखपुर प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र वह उनकी टीम में अशोक कुमार सिंह उदय प्रताप सिंह नरेंद्र सिंह शिव मनोहर यादव नीरज सिंह चंद्रभान मिश्र शैलेंद्र सिंह ने* भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रंगे हाथ घूस लेते 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रजादेपुर चौक पर से गिरफ्तार किया।
एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल पुर थाने में कानूनी प्रक्रिया पूरी की वही धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम दो हजार अट्ठारह के तहत विधिक कार्रवाई कर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ मैं मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…