Reported By: राज पाठक
Published on: Jan 19, 2025 | 6:51 PM
225
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया। रविवार को नवागत थानाध्यक्ष कसया निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने कसया थानाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया। स्थानांतरण के बाद नवागत प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने रविवार को कसया थाना का कार्यभार ग्रहण कर लिया, थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर एक दूसरे का परिचय जाना व क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। नवागत थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़ित को समय पर उचित न्याय दिलाने और गरीब असहाय फरियादियों की पारर्दर्शिता पूर्वक फरियाद सुनकर उनको समय पर निष्पक्ष न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि संपूर्ण थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने व शांति ए कानून व्यवस्था हमेशा सुदृढ़ व्यवस्था रखने का सफल प्रयास किया जाएगा साथ ही थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, कहा कि सुशासन और अपराध मुक्त समाज की स्थापना की पूरी कोशिश की जाएगी और पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलेगा, पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय बरकरार रखते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी व अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ पीड़ितों को समय पर इंसाफ देना ही सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, किसी भी पीड़ित को इंसाफ के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा, थाना प्रभारी का पदभार संभालने के बाद पुलिस थाना में सवांदाता से बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल कायम किया जाएगा। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की रात की गश्त को पहले से और अधिक तेज की जाएगी। उन्होंने कहा पुलिस जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए है, निर्दोषों को तंग नहीं किया जाएगा व दोषियों को किसी भी सूरत में न बख्शा नहीं जाएगा साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना व अपराध पर नियंत्रण तथा जनता की समस्याओं का समाधान करना सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के नागरिकों से हर संभव पुलिस को सहयोग करने के साथ ही अफवाहों से दूर रहने का अपील किया, यह बातें नवागत प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने कार्यभार ग्रहण के बाद वार्ता के दौरान कही।
विदित हो कि थानाध्यक्ष हनुमानगंज के पद पर तैनात ओमप्रकाश तिवारी को बीते शनिवार देर शाम को उनका स्थानांतरण कसया थाना पर प्रभारी निरीक्षक पर कर दिया गया था।
Topics: कसया