अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसौना में लगे बाबा साहेब की पोस्टर अराजकतत्वों द्वारा फाड़ें जाने पर समाज के लोग में आक्रोश व्याप्त हो गया।
जिससे समाज के लोग धरने पर बैठ गए प्रशासन के अश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।प्राप्त सूचना के मुताबिक अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसौना मुख्य द्वार पर लगे बाबा साहेब की पोस्टर रविवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फाड़ दिया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर समाजसेवी हरिकेश भाई और भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अयोध्या भाई अपने सैकड़ों समर्थकों एवं दलित समाज के साथ वही धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे।और बाबा साहेब की पोस्टर लगवाने व अज्ञात के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे।हरिकेश भाई ने कहा की बाबा साहेब के जंयती के एक दिन पूर्व अराजकतत्वों द्वारा इस तरह का दुस्साहस किया गया है।जो कद्यापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अयोध्या भाई ने कहा कि इस तरह की संविधान निर्माता दलितों के मसिहा बाबा साहेब के पोस्टर के साथ इस तरह का कृत्य किया गया है।जिसे समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस तरह की अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे नायब तहसीलदार हाटा मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया।थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने पोस्टर लगवाने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…