Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Sep 1, 2025 | 8:10 PM
261
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला, कुशीनगर । अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु कर दी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक गोरखपुर डा0 ए0के0 सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रामकोला में एक निजी अवैध अस्पताल को सील कर दी तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करवा दी।
जानकारी मिली है कि कुशीनगर में संचालित अवैध अस्पतालों के खिलाफ जांच एवं कार्यवाई को लेकर सीएम से शिकायत की गई थी। आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अवैध अस्पतालों की जांच के लिए स्वास्थ्य टीम सक्रिय हो गई है , के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम रामकोला पहुंची। भनक लगते ही अवैध अस्पतालों के शटर गिर गये। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय नगर पंचायत के रामकोला – कसया मार्ग स्थित सदर हॉस्पिटल पहुंची। अस्पताल में ताला लटका हुआ था और डाक्टर सहित स्टाफ फरार थे।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता को जानकारी दी और उनके पहुंचने पर अस्पताल का ताला खुलवाया। अंदर मरीज भर्ती थे।अस्पताल में भर्ती बैरिया निवासी सीमा देवी जिनकी डिलीवरी का आप्रेशन रविवार को हुआ था को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल तथा दूसरी गर्भवती महिला को सीएचसी रामकोला शिफ्ट करवा दिया गया। एक मरीज को छुट्टी कर घर भेज दिया गया। इसके बाद निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया। छापेमारी में एक पर्ची मिली जिस पर डॉ. कीनिन अंसारी का नाम लिखा था, लेकिन उस पर डिग्री या योग्यता का उल्लेख नहीं था।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बताया कि अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।स दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. आर 0के0 गुप्ता, रामकोला सीएचसी प्रभारी डा0 शेष कुमार विश्वकर्मा आदि स्वास्थ्य कर्मी सहित पुलिस भी मौजूद रही। इस कार्यवाही से अफरा-तफरी मची रही।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला