Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 26, 2021 | 2:39 PM
1421
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर । सीएम सिटी में सिचाई विभाग के बड़े बाबू को अपने ही अधीनस्थ बाबू से घुस लेते हुए रंगे हाथ अभी-अभी एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने दबोचा है।गोरखपुर में ही शाहपुर थाना में बिधिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दे की सिचाई विभाग गोरखपुर में बाबू के पद पर कार्यरत अवधेश प्रताप राव ने अपनी पत्नी के चिकित्सकीय सुविधा के लिये विभाग से मिलने वाले धन 47000 के लिये अपने बड़े बाबू विनोद कुमार से गुहार कर रहे थे,उक्त रकम दिलाने के लिये बड़ेबाबू द्वारा दस प्रतिशत कमीशन की मांग किया गया, जिसकी शिकायत श्री राव द्वारा एंटी करप्शन टीम को गयी । टीम ने विधिक कार्यवाही करते हुए आज अभी अभी गोरखपुर सिचाई विभाग में तैनात बड़ेबाबू विनोद कुमार को 4700 सो रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
एंटी करप्शन टीम गोरखपुर इकाई में निरीक्षक राममनोहर यादव,चन्द्रेश यादव,एसआई चन्द्रभान मिश्र, नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल विजय प्रताप,विजय सिंह की टीम ने यह सफलता प्राप्त किया है।
निरीक्षक राममनोहर यादव ने बताया की शाहपुर थाना में पकड़े गये घुसघोर बड़ेबाबू के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कराई जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग