अहिरौली बाजार/कुशीनगर।कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम बलुआ में आयोजित ऐतिहासिक मेले का आज समापन हो गया। इस मेले का बहुत ही महत्व है तथा अहिरौली बाजार क्षेत्र का यह जाना माना मेला माना जाता है जिसकी दूर-दूर तक चर्चा होती है और दूर-दूर से लोग यहां के पुतला दहन को पहुंचते हैं तथा रावण के पुतला धन के साथ ही यह मेला समाप्त हो गया। इस गांव में रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाता है तथा मेले के दिन श्री राम द्वारा रावण का वध किया जाता है इस दौरान राम रावण का युद्ध देखकर दर्शक रोमांचित हो जाते हैं तथा ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा होकर रामलीला मंचन के कलाकारों का उत्साह बढ़ाते हैं। मेले के आयोजक ग्राम बलुआ के पूर्व प्रधान अभय प्रताप सिंह ने बताया कि यह मेला सैकड़ो वर्षों से आयोजित होता चला आ रहा है और मेले के दिन रावण वध के साथ संपन्न होता है और इस क्षेत्र का यह जाना माना मेला है जहां दूर-दूर से लोग इस मेले में अपनी सहभागिता निभाते हैं
इस दौरान मेला आयोजक अभय प्रताप सिह,धीरज कुमार सिह,सौरभ कुमार सिह,संजय प्रताप सिह समिति के सदस्य ग्रामीण तथा रामलीला मंचन के स्थानीय कलाकार उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…