News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: बीट व्यवस्था को सक्रिय व मजबूत बनाने में बीट पुलिस अधिकारी का है महत्वपूर्ण भूमिका- सचिन्द्र पटेल

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Sep 1, 2021  |  8:40 PM

721 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: बीट व्यवस्था को सक्रिय व मजबूत बनाने में बीट पुलिस अधिकारी का है महत्वपूर्ण भूमिका- सचिन्द्र पटेल
  • बीट पुलिस अधिकारी (बी पी ओ) प्रणाली को सक्रिय बनाने के उद्देश्य से हुई गोष्ठी

कुशीनगर। सूबे में पुलिस की क्रिया प्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिये सूबे के मुखिया द्वारा नित्य नए -नए प्रयोग किया जा रहा है। जिससे आमजनो के बीच पुलिस की मित्रवत जहाँ आचरण कायम हो,वही कानून ब्यवस्था को और शक्तिशाली बनाया जा सके। इस क्रम में जनपद कुशीनगर के पुलिस प्रमुख सचिन्द्र पटेल द्वारा अपने मातहतों की उसी आचरण में ढालने का प्रयत्न किया जा रहा है।

आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की कमी,...

बुधवार को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने एवं बीट व्यवस्था को मजबूत व प्रभावशाली बनाने में बीट पुलिस अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसके दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, द्वारा जनपद कुशीनगर के सभी थाना प्रभारी,थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी कर अपने-अपने थाना क्षेत्रों को बीट प्रणाली के अन्तर्गत विभाजित कर बीट व्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।Beat police officer has an important role in making the beat system active and strong: Sachindra Patelनिर्देशो के क्रम में जनशिकायती प्रार्थना पत्रों के जांच/सत्यापन सम्बंधित कार्य 107/116 सीआरपीसी के निरोधात्मक कार्यवाही, चरित्र सत्यापन से सम्बंधित कार्य पर विशेष ध्यान देते हुये,हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग, एचएस, टाप-10, एक्टिव लिस्ट व विगत तीन वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों आदि की निगरानी रखने से सम्बंधित कार्य हेतु बीट पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा की सभी बीट पुलिस अधिकारियों को अपने बीट क्षेत्र में मौजूद रहकर वहां के सम्भ्रांत लोगों से सम्पर्क में रहने तथा उनका एक व्हाट्एप ग्रुप बनाये जाने एवं c-plan एप का समुचित उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया ।थानों एवं चौकियों के साथ-साथ गाँव के पंचायत भवनों पर भी बीट पुलिस अधिकारियों के नाम व मो0नं0 अंकित किया जाए।
महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी,थानाध्यक्षों को महिला आरक्षियों को भी बीट क्षेत्र आवंटित करने तथा उन्हे बीट क्षेत्रों में जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे महिला फरियादियों को अपनी समस्या महिला आरक्षियों को निःसंकोच बताने में सहायता मिल सके और उन्हे थाने जाने की भी आवश्यकता न हो। इसके अतिरिक्त समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है जो चौबीस घण्टे क्रियाशील रहती है। जहां महिला फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये ।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल सहित अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ए0पी0 सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक ,थानाध्यक्ष गण मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी
तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी

कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking