Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 1, 2025 | 7:04 PM
108
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। नवीन सत्र 2025·26 में 31 जुलाई 2025 को छह वर्ष पूरा कर रहे सभी बच्चों का नामांकन विद्यालयों में अवश्य हो जाय। शिक्षक पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्यों को अंजाम दें ताकि कोई बच्चा ड्रॉप आउट न हो । यह बातें फाजिलनगर के खण्ड शिक्षाधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने कहा। वह जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवलिया में आयोजित नामांकन मेला एवं बच्चों का विद्यालयों में स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहीं।
मंगलवार को प्रातः नौ बजे विद्यालय पहुंचे बीईओ ने करीब एक घंटे के अंदर अपने अभिभावकों संग विभिन्न गांव के आए इकतीस बच्चों का नामांकन की प्रक्रिया देखी।इस दौरान उन्होंने मुस्कान खातून पुत्री मैनुद्दीन अली,नजरा पुत्री असगर अली का जूनियर वर्ग में एवं प्राथमिक वर्ग में चुलबुली यादव पुत्री राजवंशी यादव,आदित्य प्रजापति पुत्र रविन्द्र प्रजापति, अनन्या शर्मा पुत्री कृष्णमोहन शर्मा का नामांकन स्वयं किया।इस दौरान आठवीं उत्तीर्ण आंचल मद्धेशिया,सरिता निषाद,आदित्य गौंड ,शिवानी विश्वकर्मा,सानिया,नीरज निषाद सहित करीब 59 विद्यार्थियों को बीईओ एवं थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी संजय कुमार द्वारा अंकपत्र वितरित किया गया।
उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि ड्रेस,बैग जूता,मोजा,स्वेटर,निःशुल्क पुस्तकें एवं मध्याह्न भोजन के साथ परिषदीय विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया है।अब परिषदीय विद्यालय बेहतरीन शिक्षा का माध्यम बन चुके हैं। इसके पूर्व बीईओ विद्यालय में आयोजित छात्र एवं छात्राओं के स्वागत कार्यक्रम में पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत करते हुए उन्होंने बच्चों को खुद ही गरमागरम हलवा परोसा एवं स्वयं उसका स्वाद चखा।
इसके पूर्व विद्यालय के अध्यापकों की तरफ से 31 मार्च को अवकाश ग्रहण कर चुके शिक्षक इब्राहिम अंसारी को तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष संजय कुमार संग अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील त्रिपाठी,वेद प्रकाश त्रिपाठी,मनोज सिंह,दीपक सिंह,मंजूर आलम,शाहआलम,सुनैना मिश्रा ,संतोष प्रसाद आदि शिक्षक सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
Topics: तुर्कपट्टी