News Addaa WhatsApp Group

मोदी सरकार आने से पहले तक देश में संविधान तो था लेकिन संविधान दिवस नहीं था- संजय निर्मल

न्यूज अड्डा कसया

Reported By: and

Nov 29, 2021  |  5:53 PM

747 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मोदी सरकार आने से पहले तक देश में संविधान तो था लेकिन संविधान दिवस नहीं था- संजय निर्मल

कुशीनगर। केंद्र में मोदी सरकार आने से पहले तक देश में संविधान तो था लेकिन संविधान दिवस नहीं था। पीएम मोदी ने संविधान दिवस मनाना शुरू किया। संविधान में सामाजिक, आर्थिक, न्याय की समामता और अवसर की समानता लिखी है। पीएम इसी मूल मंत्र पर काम कर रहे हैं। एक देश एक संविधान हो, लोग इसे महसूस करें इसके लिए भी पीएम और गृह मंत्री अमित शाह ने काम किया और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया।

आज की हॉट खबर- न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने...

यह बातें भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने सोमवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कार्यसमिति बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कहा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए संविधान की आत्मा कुचलने में कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस संविधान की हत्या करने पर उतारू थी। विधान निर्माता ने वंचित वर्ग के लिए संघर्ष किया लेकिन कांग्रेस ने उनका एक भी स्मारक नहीं बनाया। पीएम मोदी ने संविधान का सम्मान किया, बाबा साहेब का सम्मान किया।

कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक संविधान गौरव अभियान के तहत देश भर के सभी जिला मुख्यालयों सहित 900 से ज्यादा जगहों पर पार्टी संविधान और आंबेडकर के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इससे जुड़े बड़े कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेता,केन्द्रीय मंत्री,राज्यों के मुख्यमंत्री,मंत्री,पार्टी के सांसद व विधायक शामिल होंगे। यात्राओं के समापन पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें अनुसूचित जाति की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि संविधान की शपथ दिलाएंगे। संविधान के विषय को लेकर 100 प्रश्नोंं की एक प्रश्न मंच प्रतियोगिता भी देश भर में आयोजित की जाएगी।

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य महेंद्र रजक ने कहा कि देश और अनुसूचित वर्ग का मान, सम्मान और भविष्य सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही सुरक्षित है। तमाम उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर और अनुसूचित जाति का जितना सम्मान किया है उतना आज तक किसी ने नहीं किया।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री दीपक कुमार और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री इन्द्रदेव प्रसाद, भीखम प्रसाद,विनय प्रकाश गोंड,नकुल वर्मा, कन्हैया चौधरी, विजय कन्नौजिया, घनश्याम गोरखपुरी,दहारी प्रसाद, अखिलेश कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी और मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर
न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर

कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…

गोवध तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार, सेवरही पुलिस ने 20 लाख का ट्रक किया जब्त
गोवध तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार, सेवरही पुलिस ने 20 लाख का ट्रक किया जब्त

कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…

“दूसरी बार प्रदेश में अव्वल आने पर कुशीनगर पुलिस सम्मानित, डीआईजी–एसपी ने बढ़ाया मनोबल”
“दूसरी बार प्रदेश में अव्वल आने पर कुशीनगर पुलिस सम्मानित, डीआईजी–एसपी ने बढ़ाया मनोबल”

कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…

कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कुशीनगर: जनसुरक्षा को नई रफ्तार, डीआईजी ने डायल-112 की 9 नई पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking