Reported By: सुनील नीलम
Published on: Sep 13, 2023 | 6:22 PM
233
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पडरौना विकास खंड में आयोजित निपुण असेसमेंट टेस्ट (नेट परीक्षा) का बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि वह दो दिवसीय उक्त परीक्षा में बुधवार को को कक्षा एक, दो व तीन की परीक्षा संपन्न हुई। ओएमआर शीट के माध्यम से हौने वाली परीक्षा मेंवबीईओ ने कंपोजिट स्कूल सिंधुआ स्थान, प्राथमिक विद्यालय कसाई टोला,प्राथमिक विद्यालय कठकुईयां, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त विद्यालयों में नामांकित 103 के सापेक्ष 72, 94 के सापेक्ष 84, 219 के सापेक्ष 173 व 119 के सापेक्ष 108 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि प्राथमिक विद्यालय लमकन में परीक्षार्थियों की संख्या शत प्रतिशत रही। बीईओ ने बताया कि गुरुवार को कक्षा चार्, पांच, छह, सात व आठवीं कक्षाओं की परीक्षा होगी।
Topics: पड़रौना