Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 31, 2025 | 12:42 PM
816
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल महराज धाम के दरबार में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी अखंड महामंत्र की जाप आगामी दो अगस्त से शुरू हो कर तीन अगस्त को विशाल भंडारा के साथ संपन्न होगा ।
उक्त जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनुराग शर्मा ने मीडिया के माध्यम से आम जनों के साथ सभी धर्म अनुयाइयों से अपील किया है कि आप सभी बाबा दोना शुक्ल महराज धाम के दरबार में उपस्थित होकर विशाल भंडारा का एक हिस्सा बने,और पुण्य की भागीदारी में डुबकी लगावे। उन्होंने आगे बताया कि हर वर्ष तरयासुजान पुलिस द्वारा आम भक्तों के सहयोग से चौबीस घंटे का महामंत्र का जाप और अत्यधिक संख्या में कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारा का आयोजन होता रहा है,इसी क्रम में इस वर्ष भी यह आयोजन को सुनिश्चित किया गया है। आप सभी धर्मबलियों से मेरा आग्रह और अपील हैं कि आप सभी महा प्रसाद,भंडारा में उपस्थित होकर पुलिस मित्र परिवार का हौसला अफजाई करें।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार तरयासुजान सलेमगढ़