Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 2, 2025 | 3:08 PM
842
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सलेमगढ़ , कुशीनगर। शनिवार को साढ़े ग्यारह बजे वैदिक मंत्रों के उच्चारण और बाबा दोना शुक्ल महराज के उदघोष के साथ उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में पुलिस चौकी बहादुरपुर और भक्त जनों की अथक सहयोग से अखंड महामंत्र अष्टयाम की जाप प्रारंभ हो गया,जो कल तीन अगस्त को भव्य कन्या पूजन और विशाल भंडारा के साथ संपन्न होगा।
जानकारी रहे की हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी पुलिस चौकी बहादुरपुर के सौजन्य से ब्रह्मलीन बाबा दोना शुक्ल महराज धाम के दरबार में चौबीस घंटे का महामंत्र अष्टयाम का जाप प्रारंभ हो गया। जिसका मुख्य यजमान की भूमिका चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनुराग शर्मा द्वारा निर्वाहन किया जा रहा हैं, वही बृहद कन्या पूजन और विशाल भंडारा की तैयारी आखिरी चरण में देखा जा रहा है। जिसकी निगरानी हेड कांस्टेबल नित्यानंद राठौर कर रहे हैं। यहां बताना चाहूंगा कि इस भंडारे में उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर चलने,परिवहन करने वाले हर एक आम जन होता हैं।
पुलिस चौकी बहादुरपुर प्रभारी अनुराग शर्मा ने पुनः एक बार आम जन से मार्मिक अपील करते हुए गुहार किया है कि आप सभी आमजन विशाल भंडारा का हिस्सा बन कर तरयासुजान पुलिस और मित्र परिवार का हौसला अफजाई कर पुण्य का भागीदार बने। उन्होंने आगे बताया कि भंडारे के सभी व्यंजन ,पकवान शुद्ध देशी गाय की घी में तैयार कराया जा रहा हैं। जो इस भंडारे का एक नया प्रयोग है।
आप सभी भक्त जन रविवार तीन अगस्त को तीन बजे शुरू हो रहे भंडारे में अपना बहुमूल्य क्षण देकर हमे और तरयासुजान पुलिस को कृतार्थ करें।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़