Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 16, 2025 | 9:36 PM
225
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के बहोरछपरा चौराहे पर शराब भट्टी के समीप गलत साइड में ट्रैक्टर- ट्राली खड़ा कर भट्टी पर शराब लेने के लिए गया चालक, अंधेरे में दिखाई न देने से बाइक सवार युवक की ट्राली से टक्कर हो गई, दुर्घटना में लखुआ-लखुई गांव निवासी संदीप कुमार शर्मा 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी तुर्कहां इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है।
शनिवार की शाम बहोरछपरा चौराहे के समीप सरकारी देसी शराब भट्टी के पास शाम को चहल पहल थी, बताया जा रहा है कि इसी बीच पटरी बल्ली लादकर एक ट्रैक्टर ट्राली रांग साइड खड़ा कर शराब पीने चला गया। चौराहे पर अंधेरा था और लखुआ- लखुईं गांव निवासी संदीप कुमार शर्मा 30 वर्ष की बाइक का अचानक ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चौराहे पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना देते हुए एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी तुर्कहां में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
आए दिन चौराहे पर गाड़ी खड़ा करने को लेकर शराब के शौकीनों एवं सभ्य समाज में कहासुनी होता है। रास्ते में पियक्कड़ बाइक, गाड़ी खड़ा कर देते हैं जिससे आए दिन बवाल और किसी दिन कोई अन्य अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। शराब पीने वाले कुछ मनबढ़ रास्ते को जाम कर देते हैं और सड़क पर दोनों ओर गाड़ी खड़ा कर देते हैं जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
Topics: खड्डा