Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 18, 2021 | 7:35 PM
535
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बिहार में कोरोना को बेकाबू होता देख सीएम नीतीश ने नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है. अब रात नौ से सुबह 5 बजे तक लोगों केे अनावश्यक मूवमेंट पर पाबंदी होगी. इसके साथ ही स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थान को 15 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. शनिवार को सर्वदलीय बैठक के बाद रविवार को फिर एक बार सीएम नीतीश क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की. बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है.
सरकार ने इन चिजों पर लगाई पाबंदी
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश ने पीसी की, जिसमें उन्होंने नाइट कर्फ्यू का एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में 15 मई तक किसी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. पार्क, मॉल, उद्यान, सिनेमा हॉल भी 15 मई तक बंद रहेंगे. सरकारी कार्यालयों को पांच बजे तक बंद कर दिया जाएगा. वहीं, सूबे की सभी दुकानें अब 7 बजे के बजाय 6 बजे ही बंद हो जाएंगी. होम डिलीवरी की सुविधा रात 9 बजे तक रहेगी. वहीं, धर्मिक स्थलों को बंद रखने का फैसला जो 30 अप्रेल तक का था, उसे बढ़ा कर 15 मई तक किया गया है.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग