Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 11, 2021 | 5:02 PM
571
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनर। विशुनपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के किसान इण्टर कालेज पिपरा बाज़ार में उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, महान व्यक्तित्व, शिक्षाविद, दार्शनिक स्वर्गीय पं०गोविन्द बल्लभ पंत जी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पार्चन व दिप प्रज्वलित कर किया गया ततपश्चात बिद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।तदोपरांत बिद्यालय के अध्यापक हरिंद्र कुशवाहा,धनञ्जय कुमार,डॉ विष्णु प्रताप चौबे,सुनील पांडेय आदि शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए पं गोबिंद बल्लभ पंत जी के जीवन वृतांत पर विस्तृत चर्चा किये।इसी कड़ी में कक्षा 6 वीं के बच्चों के बीच बैग व पुस्तक वितरण किया गया।जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे।कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक भूपेंद्र पांडेय ने किया।
Topics: विशुनपुरा